मुरादाबाद, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और 20 अन्य के खिलाफ पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को यहां मामला दर्ज किया गया है वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 मार्च गुरुवार को पत्रकारों के साथ मारपीट की गयी। श्री यादव के खिलाफ मुरादाबाद में केस दर्ज होने पर संभल में सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने समाचार पत्रों के खिलाफ हल्लाबोल की यादें ताजा करते हुए अपने बयान में कहा “ मीडिया अपनी हदें पार न करते हुए गलती छिपाने और गलती पर पर्दा डालने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाएंगे तो इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे। हम मैदान में उतर कर इसका विरोध करेंगे।”
यह बयान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज किए जाने के तुरंत बाद में सम्भल में प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल तहरीर देकर गया था। तहरीर के आधार पर शनिवार को पाकबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दर्ज कराई गई एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के होलीडे रेजीडेन्सी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए। इससे तिलमिलाये श्री यादव ने अपने सुरक्षाकर्मियों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया।
उन्होने कहा कि तहरीर में कहा गया है कि सिक्योरिटी गार्डों एवं 20 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को घेरकर मारा पीटा और घायल कर दिया जिसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह पत्रकारों ने टायलेट रुम और रसोई में छुप कर बामुश्किल अपने आप को बचाया था। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अमित कुमार आनंद मझोला और पाकबड़ा थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को सुरक्षित निकाला जा सका।घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दूसरी ओर सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ शनिवार को ही मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान, न्यूज 18 के पत्रकार फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160 /341/ 332/ 353/ 504/ 499/ 120 B के तहत मामला दर्ज कराया है।
वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे के बाद एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार उबैद उर रहमान,तथा न्यूज 18 चैनल के वरिष्ठ पत्रकार फ़रीद शम्सी के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने तहरीर देकर धारा 160 /341 / 332 / 353 / 504 / 499 / 120 B में मामला दर्ज करा दिया है।