Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के 263 नए मरीज, एक की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में 263 नए काेरोना मरीज मिले हैं और एक की मृत्यु हुयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार को 3253 सैंपल की जांच में 263 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। जबकि एक उपचाररत संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा 211 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के उपरांत उपचाररत मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) 1629 हो गई है।

कोरोना के प्रकोप की शुरूआत से लेकर अब तक जिले में कुल 8,64,541 नागरिकों की जांच की जा चुकी है। इनमें 62,152 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हालाकि उपचार के बाद 59,581 को स्वस्थ करार दिया गया है। उपचार के दौरान 942 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक 1,47,285 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मार्च माह में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।