Breaking News

यूपी में हुए आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार ने कल रात प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर संजीव मित्तल को औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद खाली हुए इस पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के पास था, लेकिन मुख्य सचिव के पास अधिक काम होने की वजह से संजीव मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

योगी सरकार ने कल देर शाम तीन आईएएस अफसरों समेत कई पीसीएस अफसरों के तबादले किए। बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों को नमामि गंगे में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई है।

आईएएस अफसरों में अच्छेलाल सिंह यादव को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य रसद से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। पीसीएस अफसरों में शिव कुमार एसडीएम कासगंज को एसडीएम इटावा, राजेश कुमार यादव प्रथम एसडीएम महोबा को एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर के पद पर भेजा गया है।

पीसीएस अफसर जुबेर बेग एसडीएम हमीरपुर को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति महोबा, प्रतिपाल चौहान एसडीएम बाराबंकी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति जालौन और सुनंदू सुधाकरन एसडीएम लखीमपुर खीरी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति चित्रकूट के पद पर भेजा गया है

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

संजीव मित्तल, औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभारअच्छेलाल सिंह यादव, विशेष सचिव नमामि गंगेअखंड प्रताप सिंह, विशेष सचिव नमामि गंगे

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

सरनीत कौर, सीडीओ, उन्नावशिव कुमार, एसडीएम इटावाराजेश कुमार यादव प्रथम, एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, हमीरपुरजुबेर बेग, एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, महोबाप्रतिपाल चौहान, एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति, जालौनसुनंदू सुधाकरन, एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति. चित्रकूट