हैदराबाद, भारतीय फिल्म उद्योग की कमाई 2020 तक बढ़कर 3.7 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय फिल्म उद्योग की पहली विशिष्ट रिपोर्ट यहां रामोजी फिल्म सिटी में इंडीवुड फिल्म कार्निवाल में जारी की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व के मामले में फिल्म उद्योग की बॉक्स ऑफिस की कमाई 2.1 अरब डॉलर है, जिसके 2020 तक 3.7 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। भारतीय फिल्म उद्योग फिल्म निर्माण की संख्या के मामले में विश्व में सबसे बड़ा है, जहां हर साल 20 से भी अधिक भाषाओं में 1,500 से 2,000 फिल्में बनती हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में बड़ी संख्या में फिल्म निर्माण के बावजूद उद्योग की शुद्ध कमाई दुनिया के अन्य देशों से कम रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कारण निम्न बुनियादी ढांचा, औसत टिकट कीमत (एटीपी) में धीमी वृद्धि, जटिल कर प्रणाली, बढ़ते खर्च और वित्त पोषण में कमी, पायरेसी और कई स्तरों पर नौकरशाही और प्रचलित कड़े सेंसरशिप मानदंड शामिल हैं।
फिल्म उद्योग की कमाई में प्रमुख योगदान घरेलू बॉक्स ऑफिस से होने वाली कमाई का है, जो कि कुल उद्योग का 74 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार केबल और सेटेलाइट अधिकार और ऑनलाइन/डिजिटल राजस्व तेजी से बढ़ते क्षेत्र हैं। भारतीय फिल्म उद्योग में बॉलीवुड का वर्चस्व है। उद्योग की कुल कमाई का 43 प्रतिशत बॉलीवुड से आता है, जबकि क्षेत्रीय फिल्मों का योगदान शेष 57 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार उद्योग की बढ़त के प्रमुख कारणों में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा और विकसित होता मध्यम वर्ग, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से मांग, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में विभिन्नता लाना, डिजिटाइजेशन की क्षमता का लाभ उठाना और फिल्मों में विजुअल इफैक्ट्स (वीएफएक्स) का बढ़ता प्रयोग आदि शामिल हैं।