देश में फिर से कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटें में इतने अधिक नये मामले?

नयी दिल्ली , पिछले 24 घंटें में इतने अधिक नये मामले सामने आने से देश में एकबार फिर से कोरोना वायरस ने टेंशन बढ़ा दी है?

देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 25,000 से अधिक नये मामले आने और इनकी तुलना में केवल 17,310 और मरीजों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामलों में 5400 से अधिक का इजाफा हुआ है।
पिछले एक सप्ताह से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज देर रात तक 116 और मरीजों तथा रविवार को 158 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को यह 140, शुक्रवार को 117, गुरुवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार एवं सोमवार को 97-97 तथा रविवार को 100 दर्ज की गई थी।
इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक जारी आंकड़ों में इस दौरान कोरोना संक्रमण के 25,959 नये मामले सामने आये हैं जबकि रविवार को 25,317 नये मामले सामने आये थे। देश में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 84 हजार 604 हो गयी है। इस बीच 17,310 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,05,165 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 5,483 और बढ़ने से 2,16,027 हो गये हैं। इसी अवधि में 116 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,758 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक गिरावट के साथ 96.66 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़ कर 1.89 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर ही बनी हुयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6,460 और बढ़ने से इनकी संख्या अब 1,26,231 हो गयी है। राज्य में 8,861 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,34,072 लाख पहुंच गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,861 हो गया है। देश में सर्वाधिक नये मामले भी महाराष्ट्र से सामने आये हैं जहां 16,620 नये मामले आज सामने आये।

Related Articles

Back to top button