Breaking News

अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को दिया गलत आऊट, विराट कोहली भड़के

अहमदबाद, भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी-20 मैच में अंपायरों ने दो मौकों पर  टीम इंडिया के खिलाफ गलत फैसले सुनाए। इस मैच में भारतीय पारी के 14वें ओवर में दूसरी गेंद पर थर्ड अंपायर ने सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर गलत फैसला सुनाया।हांलांकि सूर्यकुमार यादव की 57 रन की शानदार पारी के बाद भारत ने अपने गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच मुकाबले में गुरूवार को आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली।

जब सूर्यकुमार बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे तब उन्हें थर्ड अंपायर  के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने जब सैम कुरेन की गेंद को फाइन लेग की तरफ हिट किया तब फील्डर डेविड मलान ने डाइव लगाया और कैच करने की कोशिश की। लेकिन रिप्ले में गेंद जमीन को साफ छूती हुई दिखाई दे रही थी, इसके बावजूद टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के आउट के फैसले को बरकरार रखा।

थर्ड अंपायर के इस फैसले पर कप्तान विराट कोहली मैदान के बाहर डग आउट में भड़कते हुए नजर आए। विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सूर्यकुमार यादव को गलत आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली काफी नाराज थे और वह कैमरे के सामने कुछ कहते भी नजर आए।

विजेता भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, इस फॉर्मेट की शीर्ष टीम के खिलाफ एक सही प्रदर्शन। इस मैच के लिए विकेट काफी अच्छा था और ओस का फैक्टर भी काफी महत्वपूर्ण था। मेरा मानना है कि इस विकेट पर 180 से अधिक का स्कोर निर्णायक साबित होगा और अंत में मेरी बात सही साबित हुई।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, यह सीरीज में अब तक का सबसे नजदीकी मुकाबला था। भारतीय टीम बेहतर खेली और वह जीतने की पूरी तरह हकदार थी।