MAIN SLIDERडिजिटल मीडिया से
लोकप्रिय सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर संदेशों को लेकर परेशानी

वाशिंगटन, दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं को शुक्रवार की शाम परेशानी का सामना करना पड़ा। आउटेज मॉनिटरिंग सर्विस डाउंडेटेक्टर ने यह रिपोर्ट दी है।
डाउंडेटेक्टर ने बताया, “ उपयोगकर्ताओं को करीब 13:35 बजे से फेसबुक संदेश प्रेषित नहीं हो पाने लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।”
इसको लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने एक ही तरह का संदेश जारी किया है।