लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। समाजवादी पार्टी ने पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव के पद पर नई नियुक्तियां की हैं।
समाजवादी पार्टी ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के नाम घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस-विज्ञप्ति के मुताबिक पूर्व एमएलसी काशी यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष और अच्छेलाल सोनी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। यह प्रेस-विज्ञप्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई है।
इसी केसाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन नेताओं से यह अपेक्षा व्यक्त की है कि वह समाजवादी पार्टी के संविधान के अनुसार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करेंगे।