कानपुर ,उत्तर प्रदेश के कानपुर में शकुंतला शक्ति पीठ, विकास नगर में आयोजित विश्व कल्याण के लिए 37 वें विशाल वैभव लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के शुभारंभ करने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महायज्ञ में आहुति देकर कोराना आपदा से मुक्ति की कामना करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है।
इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।प्रदेशवासियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कानपुर के विकास नगर के उद्यान विहार स्थित शकुंतला शक्ति पीठ में धूनी ध्यान केंद्र द्वारा वैभव लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें सोमवार को काशी, प्रयाग, अयोध्या व वृंदावन से आए संतों ने आहुतियां दी है।यहां आए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने माता मंदिर में नमन के बाद यज्ञ में आहुति दी और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कामना की है। पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे । किसी भी प्रकार का कोई भी माफिया पंचायत चुनाव में कानून को तोड़ नहीं पाएगा और अगर कानून तोड़ता हुुुआ पाया गया तो छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार की नजर हर प्रत्याशी पर हैैै । पंचायत चुनाव में कोई प्रत्याशी शराब के माध्यम से किसी को कोई खरीद ना पाये,इसके लिए भी सरकार पूरी तरह से तैयार है।