Breaking News

आखिर सभापति ने सदन में पीयूष गोयल को क्यों कहा,लॉबी में जाए

सभापति ने सदन में बातचीत पर पीयूष गोयल को टोका

नयी दिल्ली, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन में सदस्यों के आपस में बातचीत करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जरुरी बात होने पर वे लॉबी में जाकर बातचीत कर वापस आयें।

श्री नायडू ने शून्यकाल के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल को टोकते हुए सदस्यों से कहा कि अगर कोई जरूरी बात है तो लॉबी में जाकर बातचीत करके आयें लेकिन सदन में बात ना करें ।

उन्होंने कहा कि अधिकतर सदस्यों को लगता है कि वह मास्क पहन कर बात कर रहे हैं तो कम आवाज आ रही है इसलिए वह जोर-जोर से बात करते हैं ।

श्री गोयल ने क्षमा मांगते हुए कहा कि वह संवलपुर रेलवे स्टेशन के बारे में बात कर रहे थे । इससे पहले बीजू जनता दल के प्रसन्न आर्चाय ने संवलपुर रेलवे स्टेशन को लेकर कई मांग की थी । उन्होंने कहा कि 90 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जब उडीसा (वर्तमान में ओडिशा) आये थे तो वह इस रेलवे स्टेशन पर आये थे ।