नयी दिल्ली, प्रख्यात अभिनेता आमिर खान बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये और वह क्वारंटाइन हो गये हैं।
आमिर खान के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ आमिर खान कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं। वह घर पर ही क्वारंटाइन में हैं। वह कोरोना वायरस से संबंधित सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उनकी दिनचर्या सामान्य है। उन्होंने कहा है कि हाल में जो भी लोग उनके संपर्क में आये हैं, उन्हें सभी एहतियाती उपाय करने चाहिए। शुभकामना देेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।”
गौरतलब है कि आमिर की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस वर्ष रिलीज होगी।