Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की सराहना के लिए संयुक्त राष्ट्र संस्था का आभार व्यक्त किया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैर संचारी रोगों के उपचार में भारत की प्रगति की सराहना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (यूएनआईटीएआर) के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक टि्वट संदेश में कहा, “भारत गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य को लेकर किए जाने वाली पहलों के मामले में अग्रिम पंक्ति में है। यूएनआईटीएआर का आभारी हूं कि उसने भारत के प्रयासों की सराहना की। हम सबको मिलकर अपने इस ग्रह को पूरी तरह स्वस्थ बनाना है। ”
उल्लेखनीय है कि यूएनआईटीएआर ने गैर-संचारी रोगों से होने वाली असामयिक मौतों में कमी लाने की दिशा में भारत द्वारा की गई प्रगति की प्रशंसा की है।