नयी दिल्ली,राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या बढ़कर 6600 के करीब हो गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1558 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,55,834 तक पहुंच गयी है जबकि 974 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,38,212 हो गयी।
दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले बढ़कर 6625 हो गए। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है।
इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,997 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर 1.68 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 91,703 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 1.43 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 7,53,847 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि का दौर जारी है। फिलहाल दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1506 हो गई है।