Breaking News

भोपाल में कोरोना की संक्रमण दर इतने प्रतिशत के पार पहुंची

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होता हुअा नजर आ रहा है और इसकी संक्रमण दर (पाॅजीटिविटी रेट) 20 प्रतिशत के पार पहुंच गयी है। यानी कि प्रत्येक पांचवा व्यक्ति संक्रमित मिला।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल 2500 सैंपल की जांच में 502 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 20़ 08 प्रतिशत रही। इसका मतलब रहा है कि प्रत्येक सौ व्यक्तियों में से 20 से अधिक या प्रत्येक पांचवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।

इसके एक दिन पहले गुरुवार को संक्रमण दर 21़ 40 प्रतिशत रही। कुल 2467 सैंपल की जांच में 528 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। बुधवार को संक्रमण दर 14़ 25 प्रतिशत के साथ 499 व्यक्ति संक्रमित मिले। कुल 3500 सैंपल की जांच की गयी थी। इसके पहले 28 मार्च को संक्रमण दर 12़ 50 प्रतिशत थी और कुल 469 व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे।

जनवरी और फरवरी माह में संक्रमण दर दो प्रतिशत के अंदर थी। मार्च माह में कोरोना संक्रमण दर और मामले दोनों बढ़ गए और अब अप्रैल माह में ये चिंतनीय स्तर पर आ गए हैं।

भोपाल में एक्टिव केस 4548 हैं और एक वर्ष से अधिक समय के दौरान अब तक 52,478 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें 47,296 व्यक्ति काेरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। मृत्यु का एक नया मामला सामने आया है और अब तक 634 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।

वहीं कल रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 26,514 सैंपल की जांच में 2777 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 10़ 4 प्रतिशत रही। इसमें से 122 सैंपल रिजेक्ट भी हुए। वर्तमान में सबसे अधिक मामले इंदौर जिले में आ रहे हैं और इसके बाद भोपाल का क्रम है।