गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 13 अप्रैल से 10 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जिले की सीमाएं सील की रहेंगी। जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है। जिले 23 अप्रैल तक दुकानें और शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों में जिले में 200 से अधिक कोरोना से लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिले के संपूर्ण एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।