Breaking News

देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या जानकर, चौंक जायेंगे आप

नयी दिल्ली , देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.36 करोड़ के पार पहुंच गया है।
विभिन्न राज्यों की ओर से साेमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 1,60,694 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36 लाख 86 हजार 073 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 96,727 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,22,50,440 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897 और बढ़कर 12,58,906 हो गये हैं। इसी अवधि में 880 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,089 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है लेकिन राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 841 की और कमी होने से इनकी संख्या आज घट कर 5,64,746 तक पहुंच गयी लेकिन यह संख्या भी पूरे देश में सर्वाधिक है।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 51,751 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,58,996 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 52,312 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28,34,473 हो गयी है तथा सबसे अधिक 258 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,245 तक पहुंच गया है।
संजय