लखनऊ, राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त जिला जज श्री सुरेन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश का तृतीय उप लोक आयुक्त नियुक्त किया है। लोक आयुक्त, उ0प्र0 न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा, द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिनेश कुमार सिंह, उप लोक आयुक्त, श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (गृह), श्री अनिल कुमार सिंह, सचिव, श्री अपूर्व सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी, की उपस्थिति में नवनियुक्त उप लोक आयुक्त, श्री सुरेन्द्र कुमार यादव को पद की शपथ दिलायी गयी।
उल्लेखनीय है कि श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, जनपद जौनपुर, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। श्री यादव द्वारा कक्षा-5 की परीक्षा माध्यमिक स्कूल शाहगंज से पास करने के उपरान्त डी0एल0डब्लू0 हाईस्कूल वाराणसी से हाईस्कूल परीक्षा पास की। उसके उपरान्त प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, वाराणसी में प्रवेश लिया और वहीं से विधि स्नातकोत्तर की उच्च डिग्री प्राप्त की है। दिनांक 08.06.1990 को अपर मुन्सिफ अयोध्या से अपने न्यायिक कैरियर की शुरूआत की और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बतौर मुन्सिफ, ए0सी0जे0एम0, सी0जे0एम0, अपर जिला जज के रूप में कार्य करते हुए दिनांक 30.09.2019 को जिला जज, लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए, किन्तु माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेश से राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवादित ढाॅचे से संबंधित मुकदमें को निर्णीत करने हेतु दिनांक 30.09.2020 तक विशेष न्यायाधीश सी0बी0आई0 अयोघ्या प्रकरण के रूप में कार्य किया और दिनांक 30.09.2020 को इस महत्वपूर्ण केस में फैसला सुनाया।