मुंबई, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर भी बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चाँदी के भाव चढ़ गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह धातुओं के भाव में तेजी रही। सोने की कीमत गत सप्ताह 760 रुपये यानी 1.63 प्रतिशत बढ़कर 47,353 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गई। सोना मिनी भी 678 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिवस पर 47,022 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि विदेशों में सोने-चाँदी के दाम बढ़ने के कारण घरेलू स्तर पर भी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। विदेशों में बीते सप्ताह सोना हाजिर 33.15 डॉलर यानी 1.90 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 1,777.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 33.20 डॉलर यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ शुक्रवार को 1,777.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
घरेलू स्तर पर चाँदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 1,701 रुपये यानी 2.54 प्रतिशत महँगी हुई और सप्ताहांत पर 68,684 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चाँदी मिनी की कीमत 1,658 रुपये यानी 2.47 प्रतिशत बढ़कर 68,679 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.71 डॉलर यानी 2.80 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 25.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।