वृद्ध दंपति की घर में जिंदा जलकर मौत

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी इलाके के शेखनपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध दंपत्ति की बन्द कमरे में जिंदा जलने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

पुलिस के अनुसार शेखनपुर गांव के दलित बस्ती निवासी राज देव गौतम (80) एवं जयंती देवी (75) अपनी विधवा बहू और नातिन के साथ रहते थे। मंगलवार की रात खाना खाकर कच्चा खपरैल के घर में सो गए। बुधवार की सुबह 6:00 बजे बहू चाय लेकर अपने ससुर के पास गई तो अंदर से किवाड़ बंद था। बहू ने काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो उसने पूर्व ग्राम प्रधान वंदना त्रिपाठी को फोन कर सूचना दी ।

मौके पर पहुंचे प्रधान पुत्र राहुल एवं ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़ा तो अंदर का भयावह दृश्य देखकर लोग सहम गए। दोनों दंपत्ति पूरी तरह जलकर हड्डी बची हुई थी। बगल में मिट्टी के तेल का गैलन भी फेंका पड़ा था। दंपत्ति के बेटे राजाराम गौतम की दो दशक पूर्व लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी ।

Related Articles

Back to top button