नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के 3.32 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही सक्रिय मामलों की दर लगातार बढ़ती जा रही है और अब यह 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है।
इस बीच देश में गुरुवार को 31 लाख 47 हजार 782 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुकवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,32,730 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 24,28,616 हो गयी है और इसकी दर 14.93 हो गयी। दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 1,93,279 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2263 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,86,920 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 83.92 फीसदी हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.16 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4147 बढ़कर 7,01,614 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 62,298 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 33,30,747 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 62,479 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 20,597 बढ़कर 1,56,554 हो गये तथा 6370 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,60,472 हो गयी है जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5028 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 20,048 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 1,96,255 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,885 हो गया है तथा अब तक 10,37,857 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6254 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 91,618 हो गयी है। यहां अब तक 13,193 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,51,537 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 52,26गये हैं और 1928 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,24,840 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6736 बढ़कर 66,944 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,22,977 हो गयी है जबकि 7541 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5067 बढ़कर 89,428 हो गयी है तथा अब तक 13,317 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,34,966 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 17,545 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,59,810 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,541 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 7,06,414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में तीसरे दिन भी कमी आयी है और इनकी संख्या 1196 घटकर अब 1,21,555 रह गयी है। राज्य में 4,77,339 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 207 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6674 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2689 बढ़कर 84,957 हो गये हैं तथा अब तक 3,69,375 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4863 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1718 बढ़कर 40,584 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,70,946 हो गई है जबकि 8189 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7958 बढ़कर 92,084 हो गये हैं तथा अब तक 5877 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,55,875 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 3175 बढ़कर 58,597 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,28,809 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5302 बढ़कर 68,798 हो गये हैं और इस महामारी से 10,766 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,21,340 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 6122 बढ़कर 69,869 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1956 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,93,945 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3389, जम्मू-कश्मीर में 2092, ओडिशा में 1965, उत्तराखंड में 1972, झारखंड में 1715, हिमाचल प्रदेश में 1254, असम में 1160, गोवा में 964, पुड्डुचेरी में 726, चंडीगढ़ में 427, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 381, मेघालय में 157, सिक्किम में 137, लद्दाख में 135, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 65, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।