ट्रेन से कटने से युवक-युवती की मौत

अलवर , राजस्थान में अलवर राजगढ़ रेल लाइन के मूनपुर पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने से आज युवक एवं युवती की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सरवाली मंडावर निवासी हंसराज उर्फ केशु मीणा (21 वर्ष) एवं नीमला, टहला निवासी पिंकी मीणा (19 वर्ष) की शनिवार सुबह रानीखेत ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका 12वी एवं मृतक 10 वी कक्षा में अध्यनरत थे।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों के शवों को राजगढ़ सीएचसी के मोर्चरी लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया।

थानाधिकारी हरिसिंह घायल ने बताया कि लड़का एवं लड़की आपस मे रिश्तेदार है। दोनों ही पक्ष आ गये। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। दोनों की ओर से कोई मामला अभी तक दर्ज नही कराया गया है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा क्या मामला है।

Related Articles

Back to top button