Breaking News

चुनाव ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की बुखार के चलते हुई मौत

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए हापुड़ से ड्यूटी पर आये एक होमगार्ड की बुखार के चलते आज मौत हो गई जबकि जांच में 11 अन्य होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि चुनाव के दौरान थाना अयाना क्षेत्र में ड्यूटी करने आये हापुड़ जिले के अर्जुन नगर पिलखुआ निवासी होमगार्ड संजय कुमार की बुखार आने के कारण मौत हो गई। उसको कई दिनों से बुखार आ रहा था। संजय को 21 अप्रैल को पिलखुआ कंपनी से औरैया जिले में पंचायत चुनाव करवाने के लिये तैनात किया गया था। कंपनी थाना अयाना के क्षेत्र ग्राम जसवंतपुर में पंडित ऋषि महाराज महाविद्यालय में रुकी हुई थी ।

संजय कुमार ने जिला कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी से उपचार करवाने के लिए छुट्टी माँगी थी, जिला कमांडेंट ने होमगार्ड को छुट्टी देने से इनकार कर ड्यूटी करने को कह दिया था। बीती रात्रि संजय की हालत खराब होने पर उसके साथी उसे सीएचसी अजीतमल ले गए जहां अस्पताल में चिकित्सक ने भर्ती करने से मना कर दिया और कहा मरीज को सुबह लेकर आएं । सुबह 04 बजे संजय कुमार की मृत्यु हो गयी।