यहां पर लगा कोरोना कर्फ्यू 1 मई तक

दमोह, मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दबाव के चलते कलेक्टर तरुण राठी ने यहाँ 26 अप्रैल तक लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 1 मई तक बढ़ा दिया है।
इस संबंध में कलेक्टर तरुण राठी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी प्रकार के प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे। जिले में 1 मई की सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा कोरोना के संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का पालन सभी नागरिकों को करने को कहा गया है।