नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
श्री कोविंद ने रविवार को ट्वीट करके कहा, “ महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “ भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ अर्थात् अहिंसा सर्वोपरि धर्म है, के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को एक नयी राह दिखाई।”
राष्ट्रपति ने कहा, “ आइए, हम सब भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा सामूहिक अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।