प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति देव कांत त्रिवेदी का बृहस्पतिवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। जस्टिस त्रिवेदी अपने सौम्य व मृदुभाषी स्वभाव के चलते न्यायिक क्षेत्र में लोकप्रिय रहे ।
हाईकोर्ट जज बनने से पहले वह कई जिलों में बतौर जिला जज रहे । पश्चिमी यूपी की ज्यूडिशियरी में वह अपने न्यायिक कार्य से लोकप्रिय रहे। वह जिला रामपुर, कानपुर देहात, मथुरा, और मेरठ में जिला जज रहे । वह लगातार तीन बार ज्यूडिशियल सर्विस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रहे। वह न्यायिक अधिकारियों मे अत्यन्त लोकप्रिय रहे।
उनके पुत्र अनूप त्रिवेदी उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज संगम के पास दारागंज घाट पर सम्पन्न हुआ। अंतिम संस्कार में न्यायिक सेवा से जुड़े पूर्व व वर्तमान न्यायिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में वकील शामिल हुए ।