वेलिंगटन, आईपीएल 2021 रद्द होने के बाद जहां लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी स्वदेश पहुंच गए हैं तो वहीं कई विदेशी खिलाड़ी भारत मे रूक हुयें हैं। आईपीएल 2021 रद्द होने के बाद भी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन , मिचेल सैंटनर, काईल जैमीसन और फिजियो टॉमी सिमसेक भारत में ही रुके हुए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने चारों के लिए दिल्ली में एक मिनी बायो-बबल का प्रबंध किया है, जहां वे 10 मई तक रुकेंगे और अगले दिन 11 मई को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड से 16 और 17 को रवाना होंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिजियो समेत टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाले ये सभी खिलाड़ी सीधा भारत से इंग्लैंड जाएंगे। जल्द से जल्द इंग्लैंड पहुंचने पर उनके लिए छूट मिल सकती है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी पुष्टि की है कि जून की शुरुआत में दोबारा टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने परिवार को देखने के लिए शनिवार को स्वदेश लौटेंगे। उनके इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शामिल होने की केवल संभावना है, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में वह यकीनन खेलेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “ बोल्ट न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स के साथ शुक्रवार को दिल्ली से दो चार्टर्ड उड़ानों में से एक से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे और शनिवार को ऑकलैंड पहुंचेंगे और इसके तुरंत बाद क्वारंटीन में चले जाएंगे। उम्मीद है कि उनकी क्वारंटीन अवधि 22 मई तक पूरी हो जाएगी। वह जून की शुरुआत में इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक हफ्ते तक घर पर रहेंगे और इस दौरान माउंट माउंगानुई में प्रशिक्षण लेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे न्यूजीलैंड ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी टेस्ट टीम से जुड़ने से पहले एक हफ्ते तक अपने परिवार के साथ रहेंगे। ”
न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने कहा, “ वर्तमान में भारत में मौजूद हमारी टेस्ट टीम के चार सदस्यों के जल्द इंग्लैंड पहुंचने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बहुत आभारी हैं। हम भरोसा दिलाते हैं न्यूजीलैंड लौटने वाला सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स जरूरी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, जिसमें प्रस्थान से पहले कोविड-19 टेस्ट शामिल है। ”