मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक बार फिर किंग खान शाहरूख खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ बनायी थी। भंसाली एक बार फिर शाहरुख को लेकर फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि भंसाली ने शाहरुख को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इजहार’ के लिए अप्रोच किया है।
बताया जा रहा है कि भंसाली, शाहरुख के साथ यह फिल्म करीब चार साल पहले करने वाले थे। लेकिन तब बात नहीं बनी। फिल्म की कहानी सत्यघटित घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय लड़का अपने प्यार की तलाश में साइकिल से नॉर्वे जाता है। यदि सबकुछ सही रहा तो शाहरूख फिर से भंसाली की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।