Breaking News

महामारी कोरोना के चलते मुख्यमंत्री की अपील करने पर शादी स्थगित

अलवर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शादी टालने की अपील की पालना में अलवर जिले के मुंडावर तहसील के ग्राम श्योपुर निवासी धर्मवीर यादव ने अपनी बेटी की शादी को स्थगित कर दिया।

श्री यादव की बेटी निशा की शादी तीन दिन बाद 13 मई को तय थी। सभी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की अपील की पालना में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा की अलवर टीम प्रभारी तपन कौशिक ने भूतपूर्व सैनिक हैं एवं वर्तमान में जेवीवीएनएल मुंडावर में कार्यरत को श्री यादव को समझाने पर उन्होंने श्री कौशिक का आग्रह स्वीकार करते हुए शादी स्थगित कर दी।

श्री यादव ने कहा कि वह अपने समधी (लड़के के पिता) ईश्वर यादव सब इंस्पेक्टर निवासी बड़बड़ बुहाना जिला झुंझुनू को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने यह आग्रह तुरंत स्वीकार करते हुए शादी स्थगित कर दी। श्री कौशिक ने बताया कि समाज को धर्मवीर यादव एवं ईश्वर यादव जैसी शख्सियत से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं राज्य सरकार का सहयोग करते हुए कोराना चेन तोड़ने का प्रयास करना चाहिए।