मास्को, सीरिया के इदलिब डीस्केलेशन ज़ोन के दक्षिण-पश्चिम में आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलाबारी में तीन सीरियाई सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
सीरिया में विरोधी पक्षों के सुलह के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय के केंद्र के उप प्रमुख, रियर एडमिरल अलेक्जेंडर कारपोव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने हमले में 120 मिलीमीटर मोर्टार और जेडयू-23 माउंट का इस्तेमाल किया। इसके कारण तीन सीरियाई सैनिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।