मास्को, मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है।
इस वर्ष के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ और रविवार को इसके अंतिम दौर का मुकाबला हुआ।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने ट्वीट किया, “नई मिस यूनिवर्स मेक्सिको की हैं।”
इस प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का खिताब मिला और मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज चौथा रनर-अप रहीं। साथ ही सेकेंड रनर-अप मिस पेरू जेनिक मैकेटा बनीं।
एंड्रिया मेजा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं।