मुंबई, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी के भाव बढ़ गये। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 311 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 47,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 296 रुपये चमककर 47,978 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 870 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत चमककर 71,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी मिनी भी 823 रुपये बढ़कर 71,940 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 4.55 डॉलर चमककर 1,848.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.5 डॉलर की बढ़त में 1,849.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.22 डॉलर चढ़कर 27.62 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।