जौनपुर , समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निशी यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।
निशी यादव डाक्टर जितेन्द्र यादव की पत्नी हैं । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने आज कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती निशी यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी निशी यादव के ससुर स्वर्गीय राज बहादुर यादव जिले के रारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं । इनके जेठ स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव जौनपुर के सांसद और इनकी सास श्रीमती कलावती यादव जिला पंचायत जौनपुर की अध्यक्ष रह चुकी है । लाल बहादुर यादव ने दावा किया कि जिले में जिला पंचायत के 83 सदस्यों में से पार्टी के 40 सदस्य चुनाव जीते हैं । अध्यक्ष पद के लिए 42 मत मिलना जरूरी है ।