Breaking News

केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ये काम करने को कहा..

नई दिल्ली, केन्‍द्र ने राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड की रोकथाम के उपायों का अनुपालन जारी रखें और स्‍थानीय स्थिति का मूल्‍यांकन करने के बाद चरणबद्ध तरीके से छूट देने का निर्णय करें।

सभी राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों को लिखे पत्र में केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा सुझाए गए रोकथाम के उपाय 30 जून तक बढा दिए गए हैं। श्री भल्‍ला ने कहा कि लॉकडाउन और अन्‍य उपायों पर कडाई से अमल करने की बदौलत दक्षिणी और पूर्वोत्‍तर के कुछ क्षेत्रों को छोडकर सभी राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में कोविड के नए रोगियों और उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या में कमी आई है।

उन्‍होंने कहा कि संक्रमण की दर में कमी की प्रवृति के बावजूद अभी उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या बहुत अधिक है। इसलिए लॉकडाउन के उपाय महत्‍वपूर्ण हैं और राज्‍यों को शक्ति से उनका पालन करना चाहिए।