मुंबई,लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम अभिनेत्री टीवी शो ‘मौका-ए-वारदात 2’ को रवि किशन के साथ होस्ट करती नजर आएंगी।
मोना सिंह पांच साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह जल्द ‘क्राइम बेस्ड शो’ ‘मौका-ए-वारदात 2’ को होस्ट करती नजर आयेंगी। इस शो को मोना सिंह भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ होस्ट करेंगी। कहा जा रहा है कि इस शो को होस्ट करने के लिए सबसे पहले रश्मि देशाई को लेने पर विचार किया जा रहा था और रश्मि से इसको लेकर बात भी की गई, लेकिन बाद में मोना सिंह को फाइनल किया गया।
मोना सिंह ने बताया, ‘क्राइम शोज’ मुझे हमेशा से अच्छे लगते हैं। मेरे लिए यह काफी एक्साइटिंग हैं। जल्द ही शो मौका-ए-वरदात 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है, लेकिन जगह अभी फाइनल नहीं हुई है।