Breaking News

यूपी में विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो के खिलाफ मुकदमा

बस्ती, उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल के विरूद्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले दो लोगोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रो ने शनिवार को बताया कि पुरूषोत्तमपुर ग्राम निवासी अनुपम पाण्डेय ने तहरीर देकर कहा है कि भाजपा विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल के बारे मे विनोद सिंह निवासी ग्राम सुमही थाना गौर ने सोशल मीडिया पर अनर्गल, निराधार,झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की है।

भरथापुर ग्राम निवासी सर्वदेव ने तहरीर देकर कहा है कि विधायक के विरूद्व बृजराज शुक्ल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया जा रहा है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्व धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।