लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर मौत का आंकड़ा कम दिखाने का आरोप लगाते हुये बड़ा खुलासा किया है।
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा कम दिखाने के लिये कोरोना मरीजों की मृत्यु प्रमाण-पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 नहीं अंकित कर रही है।मृत्यु प्रमाण-पत्र समय से न मिल पाने के कारण मृतक के परिजनों को बीमा व सरकारी घोषणाओं का लाभ लेने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई कानूनी पहलू भी गलत प्रमाण-पत्र की वजह से प्रभावित होते हैं। नगर निगम एवं स्थानीय पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण-पत्र में भी मौत का कारण कोविड-19 नही दिखाया जा रहा है जिससे मौत का आंकड़ा कम दिखाया जा सके। जनता के साथ यह कृत्य असंवेदनशील है।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग (विधायक) ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोविड-19 से होने वाली मौत में सरकारी अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 अंकित करने के लिए प्रदेश सरकार सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करें। यूपी में प्रत्येक मृतक व्यापारी के परिवार के लिए 10 लाख रू0 का मुआवजा दिया जाए।