यूपी में सियासी पारा अचानक बढ़ा, इतने और विधायक आये अखिलेश यादव के साथ
June 15, 2021
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में नेताओं का पाला बदलना भी शुरू हो गया है.
इस बीच मायावती की पार्टी बीएसपी से निष्कासित 9 विधायकों के अब समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है.
बहुजन समाज पार्टी के नौ बागी विधायकों ने आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की, जिससे सूबे में सियासी पारा अचानक बढ़ गया है. ये सभी विधायक आज अचानक लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंचे, और पार्टी प्रमुख अखिलेश से लंबी मुलाकात की.
इन विधायकों के समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये सभी अगले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं, और जल्द ही अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल होंगे.
आज अखिलेश से मिलने वाले बीएसपी के बागियों में असलम राइनी (भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुज़्तबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर), वंदना सिंह (सगड़ी-आज़मगढ़), रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) तथा अनिल सिंह (उन्नाव) शामिल हैं.