नैनीताल,उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय में स्थापित डाॅ. राधाकृष्णन एवं डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद लाॅ काॅलेज मूट कोर्ट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्रीमती मौर्य ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं अकादमिक उपलब्धियों की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना संकट के बीच विश्वविद्यालय का कार्य चुनौतियों से भरा रहा।
राज्यपाल ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद लाॅ इंस्टीट्यूट द्वारा वर्तमान में एल.एल.एम कोर्स का संचालन साथ ही पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एल.एल.बी कोर्स हेतु बी.सी.आई की टीम द्वारा निरीक्षण को छात्रहित में महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण डिजीटाइशेन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी अवस्थापनाओं के सृजन हेतु प्रयास भी सराहनीय हैं। इससे अकादमिक एवं प्रशासनिक क्रियाकलापों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता आयेगी।