मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म का एक सॉन्ग और छोटा सा पार्ट रह गया था लेकिन आखिरकार भंसाली और आलिया ने इसे पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई की फिल्म सिटी (गोरेगांव) में बची हुई शूटिंग पूरी हो गई है।
संजय लीला भंसाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पूरा करने के बाद आराम करने के मूड में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे, जहां फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का सेट लगा था। वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस और विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।