यूपी: दहेज के लिये विवाहिता की पीट पीट कर हत्या

बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के गले में चोट के निशान भी पाए गए है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना गांव निवासी ननकऊ ने अपनी बेटी हाफिजा का विवाह चार साल पहले रामगांव थाना क्षेत्र के दरहियापुरवा गांव निवासी छन्नू के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद ही ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर मारा-पीटा करते थे।

शनिवार को भी दहेज की मांग को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि पीट-पीटकर ससुरालीजनों ने हत्या कर दी। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, सास-ससुर व भाई के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button