नयी दिल्ली, ‘पोडियम पर जन गण मन’,भारत इस बार के ओलंपिक खेलों में अच्छी संभावनाओं के साथ प्रवेश कर रहा है। बेंगलुरु के अंग्रेजी अक्षरों के पंडित श्रीकांत पोद्दार ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि भारत में पंच तत्व की प्रधानता है भूमि , जल ,आग , आकाश और पानी । हमारे यहां मान्यता है इन पांचों से ही जीव की रचना हुई है , इस बार के खेल में 5 अंक की कुछ बातें हैं, जापान मे 5 अक्षर है, टोक्यो में 5 अक्षर है , 2021 साल के अंको का योग 5 है , 23 तारीख से शुरू है इसका योग 5 है और इंडिया में भी 5 अक्षर है।
पोद्दार ने बताया कि भारत ने ओलम्पिक में आज तक 28 पदक जीते हैं , 28 की संख्या अपने आप में दोहराव की संख्या होती है। 28 साल के बाद कैलेंडर में उन दिनों और तारीख का दोहराव होता है , नक्षत्र 28 अपने आप को दोहराता है , मोबाइल का रिचार्ज 28 दिन के बाद अपने आपको दोहराता है। क्रिकेट का एक दिवसीय वर्ल्ड कप भारत ने 28 साल के बाद फिर से जीता था । इस प्रकार भारत के इस बार अधिक पदक जीतने की संभावना अधिक है। एक अनुमान के अनुसर भारत 2 गोल्ड 3 सिल्वर और 7 ब्रांज जीत कर ला सकता है।अंत में सारे खिलाड़ियों को रक्त की हर बूंद की दुआओं के साथ कहना चाहता हूँ कि ओलंपिक्स शब्द की स्पेलिंग को छोड के, अगर शब्द का विच्छेदन करें तो बनता है , आल ( म )पिक, अब इसे ऐसे भी देखा जा सकता है अगर एम का मतलब मैडल समझे तो ये बनेगा ऑल मेडल पिक। इस प्रकार सारे खिलाड़ियों से आशा है -पिक आल मैडल ।