Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लेकर आई ये खबर

लखनऊ, लखनऊ के संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुयी है।

संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमान ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनो से श्री सिंह की हालत गंभीर बनी हुयी है जिसके चलते उन्हे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। चिकित्सक बुजुर्ग नेता के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखे हुये है।

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन 17 जुलाई को सांस की तकलीफ के कारण उन्हे नान इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया था। हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हे जीवन रक्षक प्रणाली पर ले जाया गया था।

प्रो धीमान ने कहा कि सीसीएम कार्डियोलाजी,नेफ्रोलाजी,न्यूरोलाजी और इंडोक्रिनोलाजी के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम श्री सिंह के स्वास्थ्य की 24 घंटे निगरानी कर रही है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को तीन जुलाई को लखनऊ के डा राममनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां हालत में सुधार नहीं होने पर अगले दिन यानी चार जुलाई को उन्हे एसजीपीजीआई में ट्रांसफर किया गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार अस्पताल पहुंच कर श्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तीन बार अस्पताल आकर बुजुर्ग नेता का हालचाल ले चुके है। श्री सिंह की सेहत को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात की थी जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्री सिंह को देखने अस्पताल आये थे।