शरत कमल की हार के साथ भारत की टेबल टेनिस में भारत की चुनौती समाप्त

टोक्यो, अचंत शरत कमल की ओलम्पिक चैंपियन चीन के मा लोंग के हाथों हार के साथ टोक्यो ओलम्पिक के टेबल टेनिस मुकाबलों में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी।

शरत पुरुष एकल के तीसरे दौर में लोंग के हाथों पांच गेम तक चले मुकाबले में हार गए। लोंग ने यह मुकाबला 11-7, 8-11, 13-11, 11-4, 11-4 से जीता। शरत ओलंपिक्स में टेबल टेनिस में आखिरी बचे भारतीय खिलाड़ी थे। मणिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी महिला एकल में सोमवार को हारकर बाहर हो गयी थीं जबकि जी सत्यन दो दिन पहले बाहर हो गए थे। शरत कमल और मणिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे।

Related Articles

Back to top button