राम चरण के साथ आरसी 15 में नजर आएंगी ​​​​​कियारा आडवाणी

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म आरसी 15 में राम चरण के साथ काम करती नजर आयेंगी।

कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की अगली फिल्म ‘आरसी15’ में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता दिल राजू की टीम ने कियारा के फिल्म में शामिल होने की घोषणा की है। कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘आरसी15’ की टीम ने इस फिल्म की घोषणा की है।

कियारा आडवाणी ने कहा, “’बर्थडे पर निश्चित रूप से अब तक मुझे मिले सबसे अच्छे जन्मदिन गिफ्ट में से एक है। मैं बेहद एक्साइडेट हूं कि मुझे इतने फेमस और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही मैं काफी ज्यादा नर्वस हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।”

बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर के तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।फिल्म ‘आरसी15’ तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शंकर करेंगे। फिल्म के निर्माता दिल राजू और शिरीष गारू है।

Related Articles

Back to top button