टोक्यो , अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति आईओसी ने सोमवार को कहा कि आईओसी को टोक्यो ओलम्पिक में रूसी एथलीटों के बीच कोई पॉजिटिव डोपिंग मामला देखने को नहीं मिला है।
आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने आज संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। एडम्स ने कहा कि रूस ने सभी सिफारिशों के 85 प्रतिशत हिस्से को पूरा किया है।
शनिवार को अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी के मुख्या कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टाइगार्ट ने कहा था कि टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले सभी रूसी एथलीटों के लिए गए डोप परिणामों को जाहिर किया जाए। टाइगार्ट ने साथ ही आईओसी की आलोचना भी की थी क्योंकि उनका मानना था कि रूसियों को दी गयी सजा कड़ी नहीं थी।
पिछले साल खेल मध्यस्थता अदालत ने आदेश दिया था कि रूसी एथलीट डोपिंग रोधी संहिता के कथित उल्लंघन के चलते 16 दिसम्बर 2022 तक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने राष्ट्रीय धवज के तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे।