Breaking News

पीएम माेदी ने लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लवलीना का अटल और दृढ निश्चय सराहनीय है।

श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,“ लवलीना बोरगोहेन खूब लड़ी। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता से अनेक भारतीयों के लिए प्रेरणा है। उनकी दृढता और संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। ”

लवलीना बोरगोहेन बुधवार को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक मुक्केबाज तुर्की की बुसनेज सुरमेनेली से हार गयी हालांकि तीसरे नंबर पर रहने के चलते उन्हें कांस्य पदक मिला है।

उल्लेखनीय है कि लवलीना टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली तीसरी महिला एथलीट हैं। उनसे पहले मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता है।