नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी में पांच से 15 अक्टूबर तक होने वाले ब्रिक्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट के लिए गुरूवार कोरोल आन ट्राफीका अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने ट्राफी के अनावरण के मौके पर एक बार फिर देश के कोने कोने तक फुटबाल को पहुंचाने की बात दोहराते हुए खेलो इंडियाऔर स्पोट््र्स फॉर ऑलके नारे को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि इस देश के युवा भविष्य के नेता हैं और उनकी समझ और एकजुटता ही ब्रिक्स सम्मेलन को सफल बनाने में अहम होगी। इस टूर्नामेंट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीकी देश हिस्सा ले रहे हैं।
टूर्नामेंट की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह ब्रिक्स टूर्नामेंट अपने लक्ष्य में कामयाब होगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देशों में दोस्ती और समझ बढ़ेगी। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने इस मौके पर कहा कि टूर्नामेंट की ट्राफी ब्रिक्स राष्ट्रों की प्रतिबद्धता तथा युवाओं की ताकत और क्षमता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का लक्ष्य ब्रिक्स राष्ट्रों के युवाओं के बीच खेल को अलग स्तर पर ले जाना है। यह इन युवाओं के बीच दोस्ती और आपसी समझ को मजबूत करेगी। यह अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम में ब्रिक्स राष्ट्रों के राजदूत और उच्चायुक्तों ने भी हिस्सा लिया।