अंकारा , तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में शनिवार देर रात एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।
प्रांतीय सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि चालक ने प्रांतीय राजधानी बालिकेसिर के पास अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद करीब 01:40 बजे बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गयी। हादसे में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 18 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिन में तुर्की में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है। देश के पश्चिमी प्रांत मनीसा में शनिवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गयी थी और 30 अन्य घायल हो गये थे।