राज्य सभा में पूर्व सदस्य के राममूर्ति को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,  राज्य सभा में बुधवार को पूर्व सदस्य तिंडीवनम के राममूर्ति को श्रद्धांजलि दी गयी।

सदन की कार्यवाही 12 बजे शुरू होते ही उप सभापति हरिवंश ने श्री राममूर्ति के निधन की सूचना दी। इसके बाद सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्री राममूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री हरिवंश ने कहा कि श्री राममूर्ति वर्ष 1984 से 1990 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। उनका आठ अगस्त को चेन्नई में निधन हो गया था। वह 86 वर्ष के थे।

श्री राममूर्ति तमिलनाडु विधान परिषद में विपक्ष के नेता और तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। इसके साथ ही वह कई सामाजिक कार्यों से जुड़े संगठनाें से भी संबंद्ध रहे।

Related Articles

Back to top button