Breaking News

उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में 20 लाख को मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन

लखनऊ, चूल्हे के धुएं से मुक्ति के महाभियान ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 20 लाख महिलाओं की जिंदगी रोशन होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। इससे पहले, बीते 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की थी।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उज्जवला योजना के पहले चरण में प्रदेश में एक करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं, जो कि देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन है। इसी को आगे बढाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।